ज़िन्दगी एक धुन ही तो है ।
एक गीत की ही तरह ;
कई अलग रागों का ,संगम ही तो है ।
कभी मधुर है इतनी ,
की, मन मिश्री सा, मीठा कर देती है ।
कभी है, इतना कत्ताकाक्ष करती ;
की, मन विद्रोह के भाव से, भर देती है ।
कभी, इतना उत्साहित करती ,
की, निराशा के बादल, नीरस हो जाते ।
और कभी, कुछ ऐसा सुनाती ;
की, ज़िन्दगी ही, नीरस लगने लगती ।
ज़िन्दगी, एक धुन ही तो है !
एक गीत की ही तरह ;
कई अलग रागों का, संगम ही तो है ।
कभी, ऐसी कोई धुन भी छेड़ जाती,
की, अँखियाँ भी, खुशी ज़ाहिर करने लगती ।
कभी, ऐसी भी धुन, छेड़ जाती ,
की, झरने अँखियों से बस, बहते रहते ।
समय की तरह ही ,
यह भी, स्थिर कहाँ रहती है !
इसके चलने की गती भी कहाँ ,
समय के साथ, मिलती है ।
कभी महीने, युहीं बीत जाते ;
जैसे, कल की ही बात हो !
और, कभी पल का बीतना भी ,
घंटों सा लगने लगता है ।
जिंदगी एक धुन ही तो हुई न फिर !
की उसकी मदहोशी में ;
समय का भी, कहाँ पता चलता है ।
खुशी, गम,उत्साह,निराशा ,
या फिर, हो प्रेम की कोई भाषा ;
इन सब से, यह भी तो ;
धुन की ही तरह इनसे ,
हमारी, मुलाकात कराती है ।
और कई बार हमारी हीमत बढ़ाकर,
कई मुलाकातों को भुलाकर,
आगे बढ़ना सिखाती है ।
हाँ यह भी सही बात है ,
की यह कई बार उन तारों को भी छू जाती ;
गुथीयों को, कुछ यूं सुलझती है ;
जैसे, के बस कोई वो गीत हो ;
जिसे, सुनने को कान बरसों से तरसे हो ।
जैसे, कि किसी सुखी ज़मीन पर ;
बरसों बाद,
बद्री के बादल बरसे हो ।
तो फिर और मैं ,
ज़िन्दगी के बारे में ,
अब बस यही कह सकता हूँ कि -
" ज़िन्दगी एक धुन ही तो है
एक गीत की ही तरह
कई अलग रागों का संगम ही तो है ।"
" ज़िन्दगी एक धुन ही तो है
एक गीत की ही तरह
कई अलग रागों का संगम ही तो है ।"
~~~ FreelancerPoet
-------------------------------------------------------------------
आपको भी क्या यही लगता है ?
अगर नहीं !
तो फिर बोलो ज़रा -
"की यह ज़िन्दगी भला फिर क्या है ?
यह ज़िन्दगी भला फिर क्या है "??
--------------------------------------------------------------------
Feedbacks are most welcome 🙌 !!
--------------------------------------------------------------------
#lifeIsLikeMusic #life #Music #poem
बहुत खू़ब!👌👌
It sounded like a beautiful song👏🏻