जीवन एक , व्यापार है ;
जिसकी पूंजी, बस प्यार है ।
इसका भी होता , एक बाजार है ;
आखिर , यह भी तो, एक व्यापार है ।
बिकती है , कई चीजें यहाँ ।
कुछ, हम लेते ;
कुछ, युहीं है लेनी पड़ती ।
कुछ, पल भर भी न टिकती ;
कुछ है पड़ी , सड़ती गलती ।
तोल-मोल कर, बोल तुम बोलो ;
तो अपने राज़ , भी है यह खोलती ।
वरना बस युहीं तुम बोलो ;
तो कुछ ख़ास , नहीं है यह बोलती ।
जीवन में भी आती ;
मंदी और चढ़ाव है ।
बाहर से ज़्यादा ,भीतर में ;
पड़ता इसका, दबाव है ।
जीवन में लेने पड़ते हैं ;
कई कठिन निर्णय भी ।
कभी मुनाफा, कभी नुकसान ;
पड़ता है हमें , सहना भी ।
सीमा में रहकर , खुश रहना ;
या ज़ोखिम उठाकर , मुनाफा लेना ;
यह तय करना पड़ता है , हमको ही ।
अपने सीमित संसाधनों का ;
कैसे , उपयोग करना है ;
यह तय करना पड़ता है , हमको ही ।
इस खातिर ही ,
मैं हूँ , यह कहता :
" जीवन एक , व्यापार है " ;
" जिसकी पूंजी, बस प्यार है "।
जीवन एक , व्यापार है ;
जिसकी पूंजी , बस प्यार है ।।
#life #business #love #capital
-----------------------------------------
Really meaningful!