Movie के कुछ scene बड़ा iconic होता है ना.. जैसे ही हम बोले शाहरुख खान और hospital का वह बिस्तर..हम तुरंत पहुंच जाते हैं कल हो ना हो कि उस लास्ट scene में.. जहा हर कोई की आंखे नम हैं.. रो रहा है कि शाहरुख यानी कि अमन मर रहा है पर उस टाइम में शाहरुख खान काजोल को हसाने की कोशिश करता है..उफ्फ movie के कुछ सिन कि मतलब बात ही कुछ और होती हैं .. हैं ना Maya..
Maaya ..oiii maya..so गई किया ..
अरे बाबा इस टाइम पे ऐसी movie का बात कौन करता है ..plzz सो जाओ ना...यह बात हैं रात के दो बजे की..विवान एक पार्टी से घर लौटे थे और थके हारे अपने बिस्तर पे सोने की तयारी में थे..माया as always ठंड से बसने के लिए विवान को कस्के पकड़के सौ रही थी.और विवान कई सारे movie के बाते और story telling की वह सब पिटारा खोलकर बैठा था..वैसे विवान भी कम जादूगर नहीं था..कुछ ही मिटों में अपने शब्दो का ऐसा जाल बुनता था कि उसे सुनने वाला हो या पढ़ने वाला हो कोई और दुनिया में खो जाता था। ऐसा जादू था विवान का,सारे उनका fan including Maya .. इसलिए शायद इतने रात को भी वह विवान के वह कल हो ना हो के राते और storytelling की वह बाते सुन रहा था..पर किसने सोचा था कि कल हो ना हो कि वह रील सिन उन दोनों का ज़िन्दगी का रियल सिन बनेगा..आने वाले दिनों में विवान शाहरुख खान की जगह लेगा और हॉस्पिटल की बिस्तर मैं पड़ा होगा..हॉस्पिटल के उस रूम का माहौल अब कुछ ज्यादा ही भारि होने लगा था..एक तरफ मशीन की वह बिप की आवाज और एक तरफ विवान की सासें..दोनों की गति धीमी पड़ रही थी.. जिटनी जोड़ से वह positivity और मुसकुराहट रख रही चहरे पे माया उटने ही जोड़ से आंखो पे कंट्रोल रख रही थी..कहीं आंखे उसको ऐसे देखकर मायूस ना हो जाए..कहीं आंसू बेह ना जाए..और वहीं बेहता आंसू विवान देख ना ले..बहोट कंट्रोल कर रही थी..तभी विवान की आंखे खोली..थोड़ा सा ब्लुरी थोड़ा सा कुरोटिक...but बहुत खूबसूरत सा वह समा..उसकी बिल्कुल बाजू में हाथ थामकर बैठी थी उसकी प्यारी माया..माया को ऐसे देख विवान अपने ही अंदाज़ मैं ऐसे बोल उठा..
हैं...what happened.. अरे यार..I will be fine.. ऐसे थोड़ी रोते हैं यार..देख थोड़ा सा टाइम मुझे दे..थोड़ा सा रेस्ट दे..मेरा हाथ थाम मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगा...ठीक हैं??
माया ने नाम आंखो के साथ मुस्कुराया ..फिर विवान बोला -
🤵."अच्छा सुन...I have to tell u something.. अगर मुझे कुछ हो जाता हैं..if anything happens To me.."
👸 "Sssssssssssss.... No no..पागल हैं किया😡
विवान तुरंत छिडके बोला.."
🤵 "यार किया hain tera har बार का..मुझे बोलने दे..plzzzz आज के लिए kmsekm बोलने दे..अगर मुझे कुछ हो जाता हैं..I don't want you to stop smiling..Tu mujhe याद कर और मुझे जिंदा रख apni मुस्कान में..में बस यही चाहता हूं..promise??"
Maaya man हि मन बोल उठे..यार ऐसे टाइम मैं भी इसको ऐसी फिल्मी लाइन कहा से सुझती हैं..
👸"Ok thik hain...I will keep smiling.. अभी के लिए you plzzz take rest..tujhe aaram ki जरूरत है..plzzz सो जा..see i m smileing...hiiiiii😁😁is it fine.. अब सो जा.."
ऐसे में वेंटीलेटर का इस मॉनिटर का हाल तुरंत बदल गया.अभी तक जो धिमी धिमी बीपस हो रही थी वह constant ho Gaya..abhi tak Jo waves the woh सीधी लाइन पे आ गए..उस कमरे में मरती सी मुस्कान, बेहती हुई आंसू और फिर भी जिंदा रखने वाला साथ..,बस यह तीनों चीज थे। माया मन ही मैं बोल ऊठे की जाते जाते भी हसना सीखा गया।
So...how was the story..Maya how was the story?? तुमने सुनी भी या नहीं..
Maya ने बोले..हा अच्छी हैं..थोड़ी senti हैं..little bit self obseesd लगी..बस अब सो जाते हैं ना..it's to late.. इतना कहके माया ने अपना फोन उठाया और recording off किया..और उस तकिए को गले लगा के सो गई..जाते जाते भी हर रात के लिए मुस्कुराना सीखा गया।